Central bank digital currency India | CBDC क्या हैं

Introduction | central bank digital currency India

हैलो दोस्तो क्या आप जानते हैं जो 2000 के नोट में GPS लगा हैं और अगर आप कई भी किसी भी तिज्वरी में पैसे को रखते हैं तो अगर सरकार उसे खोजना चाहे तो उसे मिल जाएगा भाई तो ऐसे अफवाह अपने बहुत सुना होगा नोट बंदी के समय

जब मार्केट में नया – नया 2 हजार का नोट आया था तो समझो यार उसमें तो GPS लगा था नहीं लेकिन सरकार को ये ट्रक तो रखना हैं न कि जिसके use के लिए पैसा दिया जा रहा हैं लोगो को वह पैसा उसी काम के लिए use हो रहा हैं कि नहीं central bank digital currency india up’s

तो इस समस्या का समाधान अब आ गया हैं जिसका नाम हैं CBDS यानि कि इसका Full Form Central Bank Digital Currency india (central bank digital currency rib ) जिस आज कल हम डिजिटल रूपी या E- Rupee के नाम से भी जानते हैं और नाम न्यूज़ में सुन रहे हैं तो आज हम इस आर्टिकल में समझते हैं कि ये digital rupee क्या हैं

और ये डिजिटल rupee या CBDS हमारे लिए कैसे काम करेगी और हमारे लिए ये कितना safe हैं और सरकार इसे क्यों लाया हैं और इसके क्या उप योग हैं और इसके क्या एडवांटेज हैं और कैसे आपकी और हमारी लाइफ आसान बनाने वाली वाली हैं

  1. Is  Safe
  2. Why Did the Government introduce central bank digital currency india
  3. What are its Use
  4. What Are the advantage
  5. How will it make our lives Easier

पिछली बार जब सरकार ने डिजिटल पैसा भेजने के लिए कुछ किया था तो वह था आपका UPI और इसमें हम लोगों के ज़िदगी बादल कर रख दिया हैं UPI हम लोगो के लिए एक वरदान साबित हुआ हैं UPI का Full Form ( Unified payment Interface )

 What is central bank digital currency India ?

अब सवाल उठता हैं कि आखिर CBDC क्या हैं क्या इस भी हमारी जिंदगी UPI के तरह बादल जाने वाली हैं और central bank digital currency india आखिर UPI से अलग कैसे हैं

और इसके क्या use हैं और जानते हैं ये सब कुछ और बहुत कुछ इस आर्टिकल में तो UPI जो हैं ना ये दो बैंक के बीच में होता हैं एक बैंक जहां आपका अकाउंट हैं जहां से अपने अपना पेमेंट किया और दूसरा आपके बैंक में credit हुआ और डेबिट हुआ

और अगर आपने किसी व्यकित के साथ कर रहे हैं पेमेंट तो भी आप पेमेंट कर सकते हैं यहाँ पर UPI एक माध्यम हैं पैसे को एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसे को लेन – देन करने के लिए जिससे आपके पैसे एक अंक के माध्यम से जा रहा हैं या इसे लेजर के फॉर्म भी कह सकते हैं

UPI यहाँ पर RTGS और IMPS को आसान बनाने के लिए मार्केट में लाया गया था उसमें आपको बैंक डीटेल याद करना होता था अकाउंट नंबर और IFSC code और बैंक अकाउंट होल्डर का नाम और न जाने क्या – क्या याद करना पड़ता था तो ये सब याद न करना पड़े बस एक सैंपल से मोबाइल नंबर और UPI ID से डिजिटल ट्रांफर और कितना आसान बना दिया

Issues with Physical Notes central bank digital currency India

अब बात आता हैं जो नोट मार्केट में चल रही हैं जिसे हम physical फॉर्म में use करते हैं और ये बहुत बड़ा प्रॉबलम भी हैं कहीं न कही उनको खत्म करने के लिए आ रहा हैं आपका central bank digital currency india

जैसे आप आज फ़िज़िकल नोट रखते हैं तो आपको क्या प्रॉबलम हैं आपके पैसे चोरी होना का प्राबलम हैं आपका पैसा कहीं गिर गया तो क्या हो गया तो इन सब जैसे बहुत से प्रॉबलम हैं

और इन फ़िज़िकल पैसे के जाली नोट भी बनाए जाते हैं जिस हम लोग डुबलीकेट नोट भी कहते हैं और ये मार्केट में आ जाते हैं तो क्या होता हैं आप जानते ही हैं और जैसे मान लेते हैं अपना सरकार किसी को कुछ पैसा लोन के फॉर्म में देना चाहता हैं

तो बीच के लोग उस पैसे को खा गये तो ऐसे में उस बेचारे को लोन ही नहीं मिलेगा तो ये चीज नोट पर तो लिखा नहीं होता हैं कि उसी का पैसा हैं और डिजिटल रुपया में ये सब लिखा हो कि ये पैसा इस व्यकित का हैं और इसे ही मिलना चाहिए और ये पैसे किस जरूरत के लिए है तो और ये इसका बहुत बढ़ा पहल हैं 

Use Cases of Digital Rupee central bank digital currency India

भारत सरकार ने आखिर central bank digital currency india को ला क्या रही हैं जैसे हम लोग मान लेते हैं सरकर आज पाँच सौ और हजार दो हजार कि नोट छपती हैं तो उस पर लिखा नहीं होता हैं कि ये पैसे किस व्यक्ति का हैं और उसके पास कैसे जाएगा और किस जरूरत के लिए हैं तो सरकार चाहते है

ये पैसा किसान के पास चला जाए या फिर किसी Pradhan Mantri Rozgar yojana में किसी मजदूर के पास चला जाए तो ये पैसे उस मजदूर को मिल रहा है कि नहीं ये सरकार को कैसे पता हो ये तो सरकर को पता ही नहीं चलता हैं

लेकिन सरकार या RBI आपको एक एप्लिकेशन दे दे और इस app में आप जैसे कोई मजदूर हो या किसान हो या फिर आपको भी हो और आपको सरकार से कोई भी पेमेंट आना हैं और RBI जब आपके पैसे को इस app के माध्यम से भेजे उस पर लिखा हो जाए तो किसको ये पैसा भेजा गया हैं और ये पैसे किस जरूरत के लिए हैं और ये पैसे किसके लिए हैं

जैसे उस पैसे को किसी गलत लोगो में नहीं जाएगा ये हैं आपके असली पैसे कि तरह लेकिन इस पैसे कि जरूरत कहाँ पर हैं ये सरकार या RBI को मालूम हैं तो आपको ये पैसा मिलेगा और किस चीज के लिए मिलेगा ये पहले से ही तेय हैं और अगर ऐसा हो जाए तो आप सोचे क्या होगा पैसा गलत लोगो के हाथ में नहीं जाएगा न तो RBI का एक पहल हैं ये भी

How is central bank digital currency Different from UPI

UPI में आपके दो बैंक अकाउंट में लेन-देन जो हो रहा हैं न वह UPI record को maintain करते हैं लेकिन डिजिटल रूपी में बैंक से लेना – देना ही नहीं हैं हो सकता हैं आपका बैंक अकाउंट न भी हो तो भी आपके पास डिजिटल रुपया आ सकता हैं

क्योंकि इस पैसे को डाइरैक्ट RBI द्वारा maintain करता हैं जैसे आपका फ़िज़िकल पैसे को मैंटेन RBI करती हैं किस इसना के पास कितना case हैं ये आपके बैंक को नहीं पता न जैसे आपके परिवार का कोई भी आपको 100 रुपया दे दिया तो ये बैंक को तो पता थोड़ी न है क्योंकि ये 100 रुपया हमने बैंक में जमा तो नहीं किया हैं न तो कैसे बैंक को पता चलेगा कि ये पैसा आपका हैं या आपके दोस्त का

लेकिन UPI के एक – एक पैसा आपके बैंक अकाउंट को पता चलने वाला हैं और उसी तरह अगर आरबीआई ने आपको वैलट आपके पास भेजा है तो ये RBI ने ही ये वैलट आपको डाइरैक्ट आपको दिया हैं और इस wallet को भारत सरकार ने बनाया हैं जैसे आपका Digi Locker सरकार ने बनाया हैं

वैसे ही अगर कोई एप्लिकेशन आपके मोबाइल फोन पर आ जाए तो या RBI आपको सीधा आपको दे और उसमें आपको पैसे दे डिजिटल नोट तो आपके बैंक से कोई लेना – देना नहीं हैं जैसे UPI में बहुत ज्यादा कोस्ट आ जाता हैं सरकार को दो बैंक फिर ट्रांसफर पैसे और पेमेंट गेटवे लेजर और बहुत सारे काम होते हैं जैसे आज के समय UPI वाले पैसे नहीं कमा रहे हैं

इसमें ये सारे बीज के लोगो को खत्म कर देगा आपका डिजिटल रुपया और यहाँ पर RBI ने आपको पैसा दे दिया और आप इस पैसे को चाहे जैसे use करों यहाँ पर कोई दूसरा व्यकित आपको ट्रक नहीं कर सकता हैं केवल RBI के अलावा जैसे हम लोग अपने दोस्त या परिवार को फ़िज़िकल पैसे देते है वैसे है

RBI के wallet में भी हम लोग अपने परिवार और दोस्त को पैसे लेन – देन कर सकते हैं जैसे 10, 20, 50,100,500 ऐसे कई नोट जिस समय अपने दोस्तो को जो नोट देना हैं उस दु और जिस समय हमें चाहे उसे समय हमें वह नोट दे तो यहाँ पर कोई intermediary नहीं हैं यहाँ पर कोई नहीं हैं

How Dose central bank digital currency india Work

अब इसमें बैंक नहीं हैं कोई UPI जैसा कोई माध्यम नहीं हैं तो अब ये कैसे हमारे लिए काम करेगा तो आपको बता दु ये central bank digital currency india आपका काम करेगा Block chain पर और अब आप सोच रहे हैं ये Crypto currency  जैसा हैं तो ऐसा बेलकुल नहीं हैं

ये ब्लॉक चैन जैसे ही है लेकिन ये Crypto जैसा काम नहीं करेगा या ऊपर नीचे नहीं होगा ये फ़िज़िकल रूप जैसे ही रहेगा जैसे आपके पास 100 रुपया हैं तो 100 रुपया ही रहने वाला हैं इसमें कोई ऊपर नीचे नहीं होगा क्योंकि ये RBI के द्वारा पूरा के पूरा कंट्रोल है

और जो आपका crypto होता है वह डिमाड़ और सप्लाइ पर काम करता हैं और ये RBI के पूरे के पूरे कंट्रोल में हैं और RBI इसका मॉनीटरी करता रहे गा और ये फ़िज़िकल रुपया जितना ही सेफ हैं

क्या होता SHARE SPLIT

Why did RBI Introduce central bank digital currency india

Cash Handling Charge

हजार करोड़ रुपया लग जाता हैं नोट कि छपाई करने में एक – एक नोट को छापने एक रुपया से लेकर 5 रुपया के बीच में होता हैं तो ये फिजूल खर्च है जो सरकार को इन नोट पर खर्च करता हैं नोट फट जाते हैं

चोरी हो जाते हैं डुबली केसी होती हैं जिसके कारण सरकार चाहती हैं कि ठीक हैं एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसे नहीं भेजना हैं न direct wallet to wallet पैसे भेजने हैं न कि बैंक में तो सरकार ने फ़िज़िकल नोट से छुटकारा पाने के लिए ये सब कर रही हैं

Conclusion

हम लोग ऐसा कर के दुनिया से आगे निकाल गए केवल UPI में इतना अच्छा लेन – देन का जरिया किसी देश के पास नहीं हैं दूसरे देश भी भारत से UPI जैसे चीजों को लेना चाहते हैं अपने देश में क्योंकि UPI सफल रहा और दूसरे देश के लेन – देन के मामले में भारत कई आगे हैं क्या आप भी अपने लाइफ में दूसरे से आगे हैं क्योंकि सफलता मिलती हैं एक दूसरे से आगे होकर और पैसा आप कमाओ गे आप दूसरों से आगे होगे और इसे ही Fast mover advantage भी कहा जाता

और यही फास्ट mover advantage आपको knownolage का पैसे का Economic आपके लिए ऐसे – ऐसे आर्टिकल मिलने वाला हैं Investhindi.com पर जहां पर आप अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं और अपना पैसा अच्छे से अच्छे जगह पर लगा सकते हैं अपने समझ से और अगर आपको ये आर्टिकल central bank digital currency india समझ में आया हो तो आप अपने दोस्त और परिवार में जरूर share कर धन्यवाद

Leave a Comment