परिचय | Introduction
5 Qualities हर नौजवान मे होना चाहिए 90 साल का मेहनत बस एक आर्टिकल मे क्योकि ये रेस किसी और से है भी नहीं warren buffet कहते है की लोगों को hire करते समय या नए business मे invest करते समय हम एक विशेष quality जरूर check करते है वारेन बफ्फेट इस क्वालिटी को इनवेस्टमेंट के नजरिए से समझते है
ध्यान से सुनिएगा वारेन बफ्फेट कहते है की हम किसी भी कंपनी मे इन्वेस्ट करने से पहले उसके मालिक से कई बार मिलते है कंपनी का मालिक अधिकतर बिज़नस खुद चलता है और इस इसान मे कई अच्छी qualities होती है लेकिन है ये देखना चाहते है कि क्या ये इसान पैसे से ज्यादा प्यार करता है या बिज़नस चलाने से ऐसा क्योंकि जो इसान अपने काम से प्यार love your work करता है
वो खराब से खराब स्थिति मे भी कंपनी सभाल लेगा और हमारा इनवेस्टमेंट नहीं डूबेगा उसी तरह लोगों को hire करते समय हम ऐसे लोगों से बचते है जो intelligent तो है लेकिन काम से ज्यादा प्यार नहीं करते है क्योकि ऐसे लोग कभी पूरे मन से प्रयास नहीं करेगे खुद दुखी रहेगे ,और दूसरों के साथ politics करेगे और मुश्किल समय आने पर सबसे पहले हाथ खड़े कर देगे वारेन बफ्फेट साहब कि पहली सीख है

लव यूअर वर्क | Love Your Work
आपको अपने काम अपनी कला से प्यार करना चाहिए आगे वारेन बफ्फेट कहते है कि मैने आज तक ऐसे इसान को fail होते हुए नहीं देखा जो अपने काम से प्यार- love your work करता हो आप कहोगे कि मुझे अपने काम से बहुत प्यार नहीं है तो मुझे क्या करना चाहिए ? वारेन बफ्फेट कहते है कि मै जहा भी जाता हु वहा नौजवान लोग मुझ से अकसर सवाल पुछते है कि मुझे कैरियर बनाने के लिए क्या करना चाहिए ? वारेन बफ्फेट कहते है कि ये सलाह सबके लिए है
आपको ऐसी कंपनी या ऐसे इसान के साथ काम करना चाहिए जिसकी आप बहुत इज्जत करते हो ऐसे इसान के साथ काम करते-करते आप खुद ब खुद वर्क ethic सीखेगे और आप भी काम के लिए खुशी और excited रहेगे जो इसान अपने काम के लिए हर दिन excited हो कर बिस्तर छोडता है वो हर दिन बहुत कुछ सीखता है Love Your Work
उसे अपने भविष्य कि और पैसे की चिन्त नहीं करनी पड़ती आप कहोगे की अभी तो हम जॉब नहीं करते तो ऐसे दोस्त बनाइए ऐसे लोगों के साथ रहिए जिंनका work ethic बहुत अच्छा हो इसके अलाव चार और क्वालिटी है
Integrity
जो एक नौजवान के अंदर होनी चाहिए वारेन बफ्फेट कहते है कि सबसे बड़ी क्वालिटी है
- Integrity –जो खुद से बोला है जो खुद से सोचा है उसे पूरा करना है
- Honesty – जो सही है वो करना है गलत short-cut नहीं लेना
- Dedication – अभी जो priority तय की है उसे पूरा करना है
- Energy और Enthusiasm – ऊर्जा और जोश
इस बात को समझना जरूरी है कि जब हम नौजवान काम करना शुरू करते है तब हमारे पास Experience और Expertise नहीं होती जिसकी कमी हम एनर्जि और जज्बे से पूरी करते है Love Your Work जिस नौजवान मे जज्बा नहीं है वो तो पहले से ही बूढ़ा हो चुका है वारेन बफ्फेट के अनुभव से तीसरी सीख है
Qualities are self-made Love Your Work
वारेन बफ्फेट कहते है कि मेरे कॉलेज प्रोफेस्सर ben ग्राहम मेरे इनवेस्टमेंट गुरु भी थे जिन्होंने मुझे जीवन का एक बेहतरीन lesson सिखाया बेन ग्राहम ने 15 साल कि उम्र मे खुद से पूछा दूसरों लोगों मे कौन से बात है जो उनके लिए काम या लोग उनका सम्मना करते है
- दूसरों कि मदद करना
- अच्छे से बात करना
- Knowledgeable
- Fitness और energy
- Confidence
उन्होने पाया कि ये सारी qualities तो self-made है यानि खुद अपने विकसित की जा सकता है फिर बेन ग्राहम ने उन qualities की लिस्ट बनाई और उस पर काम करना शुरू किया love your work वारेन बफ्फेट कहते है
ये बहुत अच्छी स्ट्रेटजी है क्योकि अंत मे आप ऐसे इसान बनना चाहते हो Love Your Work जो खुद को पसंद करे खुद पर गर्व करे अगर हम ने ऐसा कर लिया तो समझो की हमारी education और काम सफल है वारेन बफ्फेट की चौथी सीख है
Avoid self-Destruction
वे कहते है की मै बहुत से talented होशियार और Experienced लोगों से मिलता हु लेकिन ये लोग अपने जीवन मे कभी सफल नही हो पाते और न अपने आप से खुश रहते ऐसा क्यों भला ? क्योकि ये लोग self-destructive होते है जब भी इनके जीवन मे कुछ अच्छा होने लगता है जब भी ये आगे बढ्ने लगते है तब ये खुद अपना नुकसान कर लेते है
हम अपने अन्दर के self-destructive आदतों को कैसे मिटाए ? आप अपने आस पास लोगों को देखो जिन्हे आप पसंद नहीं करते जिन लोगों से आप दूर रहना चाहते हो नोट करो इनमे ऐसी कौन से Qualities है जिस कारण आप इनसे दूर रहना चाहते हो शायद ये लोग बहुत अड़ियल है गलती करने के बाद भी नहीं मानते अपना दोष दूसरों पे डालते है
इन की भाषा बहुत खराब है छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा करते है Love Your Work ये लोग दुखी रहते है ज्यादा चिन्ता करते है बहुत selfish है अब note करो की काही ये self-destructive qualities आप मे तो नहीं है अगर ये कम मात्र मे भी मौजूद है तो अभी समय है इन्हे दूर करने का अभी क्यो क्योकि 50 से 60 साल के बाद लोग अपनी आदत के गुलाम हो जाते है
उनकी neural wiring पक्की हो जाती है इसलिए आप अगर आप अच्छा भविष्य बनाना चाहते हो तो सेल्फ destructive आदतों को छोड़ो ये आद्ते कुछ भी नहीं है आपको मेंटल pattern है अभी हम सब नौजवान है और अपनी नेऊरल wiring बदल सकते है क्योकि हमारे पास ज्यादा मेंटल एनर्जि होती है इसलिए destructive आदतों को छोड़ो
Summary
सभी नौजवान के अन्दर ये होनी चाहिए बल्कि हर क्षेत्र मे सफल होने के लिए love your work
- Love for your work- अपने कम अपनी कला से प्यार होना चाहिए
- Integrity – जो बोला है जो सोचा है वो पूरा करना है
- Honesty –जो सही है वो करना है
- Dedication – जो priority तय की है उसे पूरा करना है
- Energy और Enthusiasm – ऊर्जा और जोश
जब हमे पुछेते है की हमे career की tension है बहुत confusion है ये पहला sign है कि आप अपने ऊपर काम नहीं कर रहे क्या आपने वो qualities विकसित कर ली है जो आप को सफल और बेहतरीन इसान बनाए चिन्ता करना और confused रहना
How to Practice Self Love | Jaya Kishori | Motivational Video
खुद एक self-destructive mindset है self-destructive आदतों से आपको अभी दूर होना चाहिए क्योकि ये चीज आपको सबसे ज्यादा रोकेगी dale Carnegie कि बेहतरीन किताब है जिसमे वो चिन्ता खत्म करने के 3 तरीके बताते है How to Stop Worrying and start Living BY Dale Carnegie