परिचय
जब कोई साधारण आदमी स्टॉक मार्केट मे इंटर करता हैं उसके मन मे एक सवाल आता तो हैं ही ये ट्रेडिंग और इनवेस्टमेंट क्या होता हैं और इन दोनों में भिन्न क्या हैं और ये सवाल मन में आना जाएज भी क्योंकि अगर उसे ट्रेडिंग और इनवेस्टमेंट समझ नहीं आएगा तो ये कैसे निर्णय लेगा कि उसके रिस्क और क्षमता से उसे क्या निर्णय लेना चाहिए What is trading in hindi
और आज हम लोग समझने वाले हैं ट्रेडिंग के बार में ये सवाल उन लोगो के दिमाग में आता हैं जो स्टॉक मार्केट में अभी – अभी अपना इनवेस्टमेंट को शुरू कर रहे हैं और तो आज हम जाने गे कि ट्रेडिंग किसे कहते हैं और ट्रेडिंग और इनवेस्टमेंट में क्या फर्क हैं और क्या ट्रेडिंग से daily पैसा कमा सकते हैं या भी

what is trading in hindi
What is Trading Account
ट्रेडिंग को अगर हम लोग साधारण भाषा में समझे तो इसका मतलब होता हैं व्यापार ट्रेडिंग का सैंपल मतलब होता जब आप किसी कंपनी का शेयर खरीदे है और उसे सेम दिन सेल भी कर देते हैं
यानि कि स्टॉप ट्रेडिंग के अंदर किसी भी शेयर को अपने पास ज्यादा टाइम तक नहीं रख सकते हैं जैसे आपने आज 100 रुपया का शेयर खरीदा और आज ही उसे 105 होने के बाद आप प्रॉफ़िट कमा कर निकाल गए या अपना प्रॉफ़िट बूक कर लिए What is trading in hindi तो इस प्रोसैस को हम लोग कहते हैं ट्रेडिंग
तो आब सवाल उठता हैं कि इनवेस्टमेंट किसे कहते हैं तो इनवेस्टमेंट और ट्रेडिंग में भिन्नता क्या हैंतो इन दोनों में एक मेजर भिन्नता होता हैं शेयर को खरीदना और बेचने प्रोसैस को या tenure का मतलब कि जैसे हमने ट्रेडिंग में समझा What is trading in hindi कि शेयर को buy और सेल को सेम दिन ही कर लेते हैं
तो उसे ट्रेडिंग कहते हैं तो वैसे ही शेयर को आज खरीद रहे हैं 1 साल 2 साल 3 साल 4 साल या कितने साल के लिए होल्ड कर के रखते हैं और उसे बेचते हैं तो उसे इनवेस्टमेंट कहा जाता हैं बेसिक ट्रेडिंग बहुत शॉर्ट टाइम के लिए होता है और इनवेस्टमेंट लॉन्ग टर्म के लिए होता हैं और इन दोनों में मेजर चेंज हैं अप्रोच का what is trading in hindi ट्रेडिंग करते समय में ट्रेडर हमेशा technic अप्रोच का इस्तेमाल करते हैं
जिसमें उनमें उनके शेयर प्राइस के मूवमेंट को मॉनिटर किया जाता हैं और उसके फ्युचर के predict किया जाता हैं इस ट्रेडर को कोई फर्क नहीं पड़ता हैं कि कंपनी क्या करता हैं या प्रॉडक्ट बेचती हैं और उसके फ्युचर ग्रोथ क्या हैं इसमें केवल ये देखा जाएगा कि कंपनी कि शेयर का मूवमेंट क्या कहा रहा हैं और ट्रेडिंग के इस चीज को कहा जाता हैं technical analysis
और वही दूसरी तरफ इन्वेस्टिंग में हम ज्यादा फोकस कंपनी के Financial Statements और उसकी Past Performances और Future Growths को analysis करने में देते हैं What is trading in hindi और इसमें कंपनी के शेयर प्राइस के मूवमेंट का कोई रोल नहीं होता हैं और इन्वेस्टिंग के इस अप्रोच को हम लोग फंडामैंटल analysis कहते हैं दोनों ही केश में प्रॉफ़िट और लॉस भी हो सकते हैं डिपेंड करता हैं कि हम कौन से स्टॉक और कौन से कंपनी में अपना पैसा लगाया हैं
Types Of Trading
- Day Trading
- Scalping
- Swing Trading
- Momentum Trading
- Position Trading
इसमें भी बहुत सारे ट्रेड जैसा कि आप देख सकते हैं ऊपर
Day Trading
इस ट्रेडिंग में एक दिन में buy और सेल किया जाता हैं शेयर को और इसमें मार्केट ओपेन होने के बाद शेयर को खरीद ते और मार्केट बंद होने से पहले शेयर को बेच देना होता हैं और इसमे ट्रेडर बहुत छोटे – छोटे मूवमेंट का फायदा उठा कर अपना प्रॉफ़िट कमाते हैं
Scalping
scalping और day trading लगभग सेम ही हैं और scalping में buy और सेल्लिंग होता और इसमें कई बार ट्रेड लिए जा सकता हैं जो एक मिनट या पाँच मिनट या दस मिनट भी हो सकता हैं What is trading in hindi और दिन भर में आपको प्रॉफ़िट भी हो सकता हैं और लॉस भी हो सकता हैं और ये डिपेंड करेगा कि आप किस प्रकार का ट्रेड स्टेप को लिया हैं और उसके बाद आता हैं
Swing trading
स्विंग ट्रेडिंग में आप शेयर को buy और सेल्लिंग तो करते हो और आप उस शेयर को एक दिन में न बेचकर भी उसे कुछ समय के लिए होल्ड कर के रख सकते हो में एक दिन दो दिन या चार दिन के लिए भी आप होल्ड कर के भी रख सकते हो
Momentum trading
Momentum ट्रेडिंग का उपयोग कोई ट्रेडर तब करता हैं जब कोई शेयर उसे ऊपर जाते हुए देखता हैं ट्रेडर उसे buy कर लेता हैं और जैसे ही कोई न्यूज़ आता हैं या इवैंट होता हैं जिसे उस शेयर का प्राइस गिर सकते हैं तो उसे वह तुरंत सेल कर देता हैं ताकि वह राइट टाइम में उसका प्रॉफ़िट को बूक करके निकाल जाए
और इस अप्रोच से कुछ मिनट में ट्रेडर प्रॉफ़िट बूक कर लेते हैं और इसके लिए ट्रेडर का हर समय न्यूज़ और बाकी चीजों से अलर्ट अलर्ट रहना और अपने analysis को चेक करते रहना बहुत जरूरी है और अगर वह शेयर से सही टाइम पर बाहर नहीं निकाला तो लॉस भी उसे करना पड़ सकता हैं
Position Trading
इसमें आप किसी भी शेयर को buy करके आप लॉन्ग टर्म तक रख सकते हो ये ट्रेडिंग टिप उन लोगो के लिए सही हैं जो रेगुलर देखते नहीं हैं
और आप सवाल उठता हैं कि क्या ट्रेडिंग से रोज पैसा कमा सकते हैं तो इसका जबाब है जी हाँ ट्रेडिंग से हम रेगुलर पैसा कमा सकते हैं जैसा कि हम लोग जानते हैं स्टॉक मार्केट बहुत ज्यादा रिस्क से भरा भी हैं
तो अगर आप रोज पैसा कमा सकते हो तो आप पैसे को गवा भी सकते हो प्रॉफ़िट और लॉस डिपेंड करता हैं What is trading in hindi आपके डिमगौर आपके इमोशन पर या आप कब किस शेयर का ट्रेड ले रहे हैं और उसमें आपका अप्रोच कितना सही और कितना गलत हैं जहां पर लोग ट्रेडिंग से लाखो रुपया कमा लेते हैं और वही पर एक झटके में लाखो रुपया गवा भी देते हैं